भारत के दो सबसे अमीर व्यक्तियों के बीच संपत्ति की रेस (Wealth Race) बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। कभी मुकेश अंबानी तो कभी गौतम अडानी में रईसी की जंग देखते बन रही है।
शेयर मार्केट (Share Market) की चाल के हिसाब से बीते दिनों एशिया के सबसे रईस व्यक्ति का दर्जा पाने के बाद गौतम अडानी फिर मुकेश अंबानी से पीछे चल रहे हैं, हालांकि दोनों के बीच संपत्ति का फासला बेहद कम बच गया है।
गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति लगातार बढ़ रही है।
मुंकेश अंबानी और अडानी के बीच 2.62 बिलियन डॉलर का फासला रह गया है।
ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुतातिक, 59 साल के अडानी की संपत्ति 84.3 अरब डॉलर पहुंच चुकी है
जबकि अंबानी की संपत्ति 86 अरब डॉलर है।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, पिछले एक दिन में अडानी की संपत्ति में 3.69 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है
जबकि अंबानी की संपत्ति में केवल 1.40 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, इस साल 2022 की बात करें तो गौतम अडानी की संपत्ति में 7.78 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है
जबकि मुकेश अंबानी की दौलत में 3.94 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है।