एक इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने बताया, ‘शादी के कई सालों तक मुझे संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ। मैं 23 साल की थी और डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं कभी मां नहीं बन सकती। उस वक्त मैं टूट गई थी। मगर, Dr Firuza Parikh से मेरी मुलाकात हुई। वह मेरी बहुत अच्छी सहेली भी थीं। उनकी सहायता से ही मैंने एक साथ दो बच्चों को कंसीव किया। उसके बाद मैनें अनंत का जन्म दिया।’