भारत के सबसे अमीर जोड़े मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के शौक भी बहुत महंगे हैं ।अपने कारोबार और अमीरी के लिए जाने जाने वाले मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी के महंगे शौक के बारे में हम जानेंगे।
1. नीता अंबानी को चाय का बहुत शौक है और उनकी एक कप चाय की कीमत तकरीबन ₹300000 बताई जाती है। दरअसल जिस कप में नीता अंबानी चाय पीती है वह जापान की बेहद पुरानी क्रोकरी है।
2. नीता अंबानी को भी मुकेश अंबानी ने उनके 44 वे जन्मदिन पर एक प्राइवेट जेट उपहार के तौर पर दिया था ।
यह कोई साधारण जेट नहीं है। इसके अंदर केबिन्स , बार, फैंसी शावर्स, म्यूजिक सिस्टम ,गेम कंसोल, सैटेलाइट टीवी आदि आधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम भी मौजूद है। इस जेट की कीमत 390 करोड़ है ।
3. नीता अंबानी जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करती है वह 48.5 मिलियन डॉलर का फॉल्कन सुपरनोवा स्मार्टफोन है। यह 24 कैरेट गोल्ड और पिंक गोल्ड से बना हुआ है। उसमें प्लेटटिनम की खास कोटिंग है तो उसे टूटने से बचाती है।
इस फोन के एक हिस्से पर डायमंड भी लगा हुआ है। इस फोन की खास बात यह है कि इसे हैक करने की कोशिश अगर कोई करता है तो उसकी सूचना मिल जाती है।
4. मुकेश अंबानी एक बहुत ही महंगे घर में रहते हैं। जो कि 27 मंजिला है जिसमें 600 कर्मचारी रखे गए हैं। एंटीलिया नाम के इस घर में तीन हेलीपैड भी है जहां पर सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
5. मुकेश अंबानी जो कार चलाते हैं वह दुनिया की सबसे सुरक्षित और महंगी कार है। बी एम डब्लयु 760 एल आई की कार अंबानी की जड़ केटेगरी सिक्योरिटी जरूरतों के हिसाब से बनाई गई है इसी वजह से इसकी कीमत 8.5 करोड़ है।
6. नीता अंबानी द्वारा इस्तेमाल में किया जाने वाला लिपिस्टिक भी काफी महंगा बताया जा रहा था। इस लिपस्टिक की कीमत कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा उन्हें ₹3900000 से अधिक बताई गई थी।
7. नीता अंबानी को कुछ लग्जरियस बैग का बहुत शौक है। उनके पास इसका पूरा कलेक्शन है। दुनिया का कोई भी महंगा ब्रांड जो उनके पास मौजूद ना हो, वह बैग जो वो ज्यादातर यूज करती है , उसकी कीमत तीन से चार लाख से शुरू होती है ।
8. नीता अंबानी को गहनो का भी शौक है। उन्हें सबसे ज्यादा डायमंड पहनने का शौक है। उनकी अंगूठी की कीमत तीन लाख से अधिक है।
9. नीता अंबानी को घड़ी पहनने का भी शौक है। उनकी हाथों में पहने जाने वाली घड़ियों की रेंज की कीमत दो लाख से शुरू होती है।
नीता अंबानी की लव लाइफ से लेकर उनके जिंदगी से जुड़ी रोचक बातों को जाने