साई पल्लवी ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म ‘प्रेमम’ से की थी, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि, वो 'प्रेमम' से पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘Kashthooriman’ और ‘Dhaam Dhoom’ जैसी फिल्मों में गैर-मान्यता प्राप्त भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं।