छोटे पर्दे की दुनिया में कई जोड़ियां ऐसी हैं जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिला। ऐसे ही टीवी कपल्स में एक नाम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) का है।
Mohsin Khan Shivangi Joshi relationship
Mohsin Khan Shivangi Joshi relationship
स्टार प्लस के हिंट शो ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) है में रील लाइफ पार्टनर बने थे। कई बार दोनों एक्टर्स सेम कलर और डिजाइन की ड्रेस में नजर आ चुके हैं।
शिवांगी जोशी औऱ मोहसिन खान अकसर सेम कलर की ड्रेस में साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं।
अपनी को एक्ट्रेस मोहिना सिंह की पार्टी में भी दोनों एक रंग की ड्रेस में पहुंचे थे।
दोनों की ये ड्रेस ना सिर्फ एक रंग बल्कि लगभग सेम डिजाइन की भी है।
दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसी फोटोज हैं जिनमें वह सेम कलर की ड्रेस में दिख रहे हैं।
रील लाइफ से रियल लाइफ तक में दोनों एक रंग के कपड़ों में नजर आ चुके हैं।
शिवांगी और मोहसिन की ये फोटो काफी वायरल हुई थी।
रोमांटिक हुए मोहसिन खान और शिवांगी जोशी, दिल जीत रही ये जोड़ी फैंस बहोत तारीफ कर रहे हैं देखें Full वीडियो click here