टीना मुनीम अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले दो सुपरस्टार के प्यार में पड़ चुकी थी.
टीना अंबानी को फिल्मों में लाने वाले देवआनंद थे.
टीना मुनीम का पहला प्यार संजय दत्त को माना जाता है.
टीना संजय से बेहद प्यार करती थी लेकिन संजय दत्त की नशे की लत ने दोनों के प्यार को खत्म कर दिया.
संजय दत्त से रिश्ता टूटने के बाद टीना की बिखरती ज़िंदगी में खुशिया लाने का काम राजेश खन्ना ने किया. दोनों काफी समय तक साथ रहे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम का नाम बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ भी जुड़ चुका है.
दरअसल टीना को फिल्म रॉकी में संजय दत्त के साथ रोमांटिक रोल प्ले करना था. इस फिल्म के बाद से ही खबर थी कि 80 के दशक की फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया.
हालाँकि ये खबरें ज्यादा दिन नहीं चल सकी क्योंकि उस समय संजय शराब और नशीली दवाओं के आदी थे.
टीना इस रिश्ते को स्थायी करना चाहती थी लेकिन राजेश खन्ना कभी तैयार नहीं हुए और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.
बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना टीना की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे.
इतना ही नहीं टीना और राजेश खन्ना एक साथ राजेश के घर आशीर्वाद में रहने लगे वही खबरों के अनुसार दोनों एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं और दुनिया को अपने प्यार के बारे में बताना चाहते है.
राजेश को जब टीना से प्यार हुआ तब राजेश शादी शुदा थे. सुपरस्टार ने टीना से वादा भी किया था कि वह पत्नी डिंपल कपाड़िया को तलाक दे देंगे, लेकिन खन्ना ने तलाक ही हिम्मत नहीं की जिसके बाद टीना ने उन्हें छोड़ दिया.
रश्मिका मंदाना को प्यार से ये कहकर बुलाते हैं रणबीर कपूर