Glowing skin home remidies: किचन के ये चीजे आपकी स्किन को चमका देंगे
Glowing skin home remidies: किचन के ये चीजे आपकी स्किन को चमका देंगे
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी
आपको ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो मुल्तानी मिट्टी के साथ टमाटर का रस, चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर मिला कर लगाएं। इसे आप हफ़्ते में दो बार लगा सकती हैं।
हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन
बेसन का फेस पैक नियमित तौर पर लगाने से दाग धब्बों और कील मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है। इससे त्वचा में ग्लो आता है। जिससे स्किन क्रिस्टल क्लियर दिखती है।
शहद और पपीता
शहद और पपीता
पके पपीते में से 4-5 पपीते के टुकड़े काट कर ब्लेंडर में डाल दें. 2-3 चम्मच शहद मिलाएं. पपीते के टुकड़ों और शहद को एक साथ मिलाकर एंटी एजिंग फेस पैक तैयार करें. इसे समान रूप से चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा रहने दें.
दूध और हल्दी
दूध और हल्दी
कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन की सेल्स रिजनरेट होती हैं और कलर फेयर होता है। यह कॉम्बिनेशन स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है। इससे स्किन टाइट होती है और रिंकल्स से बचाव होता है।